सीकर में देर रात से बारिश, 3 दिन अलर्ट:नवलगढ़ रोड बना तालाब, पानी में डूबी रेल पटरियां

सीकर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रेलवे पटरियों पर हुआ जलभराव।

सीकर में गुरुवार शाम से बारिश का दौर जारी है। कभी रुक- रुककर तो कभी तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम भी पूरी तरह से सुहावना हो चुका है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो तीन दिन जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

रेलवे पटरियों पर हुए जलभराव के बीच गुजरती ट्रेन।
रेलवे पटरियों पर हुए जलभराव के बीच गुजरती ट्रेन।

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कैलाश वर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में केंद्र पर 17 एमएम बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल अभी भी जिले भर में बादल छाए हुए हैं। बूंदाबांदी का दौर भी जारी है। ऐसा मौसम जिले में 3 जुलाई तक बना रहेगा। वर्मा ने बताया कि बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में 5.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार रात का तापमान 24 डिग्री रहा। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री था। जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट माने तो सीकर जिले में 3 जुलाई तक मध्यम और तेज बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सीकर में मानसून का प्रवेश 3 जुलाई से माना जा रहा है।

नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच से गुजरता ट्रैक्टर।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच से गुजरता ट्रैक्टर।

हर बारिश में नवलगढ़ रोड पर जलभराव

सीकर शहर में अब तक प्री- मानसून में चार से पांच बार बारिश हो चुकी है। हर बार नवलगढ़ रोड पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। हर बारिश में यहां आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद प्रशासन की मानें तो अगले मानसून तक इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा।