मेडिकल काॅलेज की व्यवस्थाएं देखने इसी माह इंडियन मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम अाएगी। निरीक्षण के बाद थर्ड ईयर शुरू करने का फैसला हाेगा। थर्ड ईयर में 100 स्टूडेंट काे प्रवेश दिया जाएगा। मेडिकल काॅलेज और राजमेस के अधिकारियाें ने फैकल्टी, उपकरण और नाॅन क्लीनिकल स्टाफ की भर्ती कर रहे हैं।
टीचिंग फैकल्टी के आवेदन लेकर चयन कर लिया है। 12 अगस्त ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि है। मेडिकल काॅलेज में सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्राेफसर, गायनिक में एसाेसिएट, मेडिसिन में असिस्टेंट, पीसीएम में एसाेसिएट प्राेफेसर के एक-एक पर नियुक्ति हाेगी। रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्राेफेसर का पद भरने की कवायद चल रही है। सीनियर डेमाेस्ट्रेटर के पद भी भरे जाएंगे। मेडिकल काॅलेज स्तर पर सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट के पद भरने काे लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
मेडिकल काॅलेज की लैब में उपकरण और लाईब्रेरी में पुस्तकें समेत दूसरी सुविधाएं भी जुटा ली है। अटैच एसके अस्पताल में भी सुविधाएं जुटाई जा रही है। अस्पताल में निर्धारित बैड की संख्या, ऑपरेशन थिएटर, लेबाेरेट्री समेत तमाम सुविधाएं पहले से ही संचालित है।
इसलिए अस्पताल में सुविधाएं जुटाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हाेगी। प्रिंसिपल डाॅ. केके वर्मा का कहना है कि फैकल्टी की भर्ती राजमेस स्तर पर चल रही है। 12 अगस्त तक खाली पदाें पर फैकल्टी मिल जाएगी। निरीक्षण के लिए टीम के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।
काेराेना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप आज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिले में कोविड वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि जिले के स्कूलाें में 12-14 आयु वर्ग के पंजीकृत और गैर पंजीकृत बच्चों को टीका लगाया जाएगा। 15 -17 आयु वर्ग की प्रथम, द्वितीय और प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 37
जिले में रविवार काे 4 नए काेराेना पाॅजिटिव मिले। एक्टिव केस की संख्या 37 पहुंच चुकी है। डाॅ. निर्मलसिंह ने बताया कि रविवार काे कूदन ब्लॉक में 46 और 69 वर्षीय पुरुष काेराेना संक्रमित मिले।
सीकर शहर में 28 साल का युवक और पिपराली ब्लाॅक में 21 साल युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 4 लाख 27 हजार 627 सैंपल लिए है। इनमें से 38 हजार 576 पॉजिटिव आए। 38 हजार 171 स्वस्थ हुए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.