जिले में रविवार को 105 नए पॉजिटिव मिले। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हजार 351 हो चुकी है। इनमें से 27 हजार 934 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को भी पूर्व में संक्रमित 125 स्वस्थ हुए। फिलहाल जिले में 2095 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक कोरोना से 322 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को सीकर शहर में 8, फतेहपुर में 15, खंडेला में 17, कूदन में 9, लक्ष्मणगढ़ में 7, नीमकाथाना में 14, पिपराली ब्लॉक में 11, श्रीमाधोपुर में 11 और दांता में 13 पॉजिटिव मिले। लक्ष्मणगढ़ के सिंगोदरा गांव के 45 वर्षीय युवक की जयपुर एसएमएस और नीमकाथाना के गणेश्वर के 62 वर्षीय व्यक्ति की उप जिला अस्पताल नीमकाथाना में मौत हो गई।
2799 ने लगवाया टीका
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हजार 799 लोगों को टीका लगाया गया। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 2603 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 196 लोगों को दूसरी डोज लगाई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1326 लाेगों को पहली डोज लगाई गई। फतेहपुर में 493, पिपराली में 1000, श्रीमाधोपुर में 205 और सीकर शहर में 1101 को टीका लगाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.