सीकर में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव केस का आंकड़ा भी 860 तक पहुंच चुका है। इसके बाद भी गाइड लाइन की अनदेखी की जा रही है। बढ़ते संक्रमण के बाद भी बाजारों में पंतग खरीदने के लिए भीड़ रही। मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया। देर रात तक दुकानदार चोरी-छिपे पतंग बेचते रहे। पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदारों के चालान काटे।
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। जिले में गुरुवार को 72 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। क्लॉज कांटेक्ट में आने से 2, पुलिस कांस्टेबल 4, हैल्थ वर्कर 2 कोरोना से संक्रमित आये है। इसके अलावा रैंडम सैंपलिंग में 13, लक्षणात्मक 50 जने पॉजीटिव आए हैं। यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 1 व्यक्ति पॉजीटिव आया हैं।
डॉ.चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 37, फतेहपुर ब्लाक में 2, खण्डेला ब्लॉक में 4, कूदन ब्लॉक में 2, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 1, नीमकाथाना ब्लाक में 3, पिपराली ब्लॉक में 18, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 2 व दांता ब्लॉक में सर्वाधिक 3 जने कोरोना संक्रमित आये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च 2020 से लेकर अब तक 2 लाख 28 हजार 190 सैंपल लिए गए। इनमें से 22 हजार 465 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 2 लाख 2735 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। विभाग की ओर से पहली लहर से लेकर अब तक 3 लाख 85 हजार 111 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 31 हजार 926 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 728 स्वस्थ हो चुके हैं और 338 जनों की मृत्यु हो चुकी है। गुरुवार को 1904 सैंपल लिए गए। 2990 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.