शादी में जा रहे युवक को बीच रास्ते में गाड़ी से टक्कर मार लाठियों और सरियों से हमला कर घायल कर दिया। गाड़ी में आए लोगों ने एक राय होकर हमला बोल दिया। हमले में युवक के सिर भी चोट आई। वहीं शोर-शराबा होने पर लोग एकत्रित हो गये जिसके बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इश्वरका ढाणी के रहने वाले बाबूलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गीगाराम जीतरवाल के लिए निकले थे। खरबूजों वाली ढाणी के पास गाड़ी में सवार लोगों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी से उतरकर उनपर लाठियों सरिया और दांतली से हमला बोल दिया। जिससे उनके सिर, आंख, पैरों में गंभीर चोट आई है। बाबूलाल ने श्रीमाधोपुर थाने में बनवारी, महिपाल, शिम्भू, पिंटू और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शोर शराबा होने के बाद छोड़ा बदमाशों ने
बाबूलाल ने बताया कि बदमाशों ने एकराय होकर हमला बोल दिया। वहीं मौके पर हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गये। जिसके बाद मारपीट करने वाले लोग गाड़ी में बैठकर मौके से रींगस की तरफ भाग गये। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल ताराचंद ने बताया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.