पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर किसानाें ने सीकर जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र के कृषि कानूनाें का विराेध जताया। रैली पिपराली बाईपास स्थित ज्याेतिबा सर्किल से रवाना हुई। रैली काे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चाैधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
100 से ज्यादा ट्रैक्टराें में सवार हाेकर बड़ी संख्या में किसानाें ने शहर के विभिन्न मार्गाे से हाेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर तीनाें कृषि कानूनाें काे वापस लेने की मांग की। रैली शहीद स्मारक तक निकाली गई। यहां पार्टी पदाधिकारियाें की माैजूदगी में बड़ी संख्या में किसानाें ने शहीद किसानाें काे श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इसके बाद पदाधिकारियाें ने संभागीय आयुक्त एवं सीकर कलेक्टर काे ज्ञापन देकर तीनाें कृषि कानूनाें काे वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष महेंद्र डाेरवाल, पवन ढाका, विजेंद्र पुनिया, सचिन पिलानियां, बृजमाेहन सुंडा, हरिनागा, केके जेसवाल, धर्मेंद्र सैनी, विजय जाखड़, रामस्वरूप सेवा, सचिन राजास, कमल ओला, सुखवीर बिजारणियां व नागर बेनीवाल, निजामुद्दीन मिर्जा आदि ने अगुवानी की।
आधे घंटे लगा जाम, फंसे रहे वाहन
किसानाें की ट्रेक्टर रैली के दाैरान कल्याण सर्किल से लेकर बजरंग कांटा तक सैकड़ाें वाहन जाम में फंसे रहे। सिल्वर जुबली राेड के पास निकलने वाली गलियाें में भी वाहन फंसे रहने से चालकाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने माेर्चा संभाला और जाम में फंसे वाहनाें काे निकलवाया। जाम के दाैरान एंबुलेंस और पुलिस अधिकारियाें की गाड़ी भी नहीं निकल पाई। जाम के कारण डिपाे तिराहा, कृषि मंडी स्थित जयपुर राेड पर भी वाहन चालकाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.