8 के बाद नर्सेज आंदोलन शुरू करेंगे:बोले - सरकार को डेढ़ साल से बता रहे, नहीं हुई सुनवाई

सीकर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारी।

प्रमोशन, वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के नर्सेज आठ दिसंबर बाद आंदोलन शुरू करेंगे। इस संबंध में आज सीकर में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) का जिला सम्मेलन और स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। नर्सेज एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि या तो सरकार 8 दिसंबर तक हमारी मांगे पूरी करे वरना आंदोलन करेंगे।

संगठन के श्यामलाल बिजारणिया ने बताया कि नर्सेज पिछले करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं। मौजूदा सरकार ने चार सालों में हमसे कोई वार्ता तक नहीं की।

कार्यक्रम में मौजूद नर्सेज।
कार्यक्रम में मौजूद नर्सेज।

यह है 11 सूत्रीय मांगे :

  • वेतन भत्तों की विसंगति को दूर किया जाए।
  • संविदा पर लगे नर्सेज को नियमित किया जाए।
  • केडर रिव्यू किया जाए।
  • पदनामों में परिवर्तन किया जाए।
  • ड्रेस कोड,प्राथमिक उपचार और जॉब चार्ट जैसे लंबित राज्य आदेशों को लागू किया जाए।
  • नौकरी समय अनुसार प्रमोशन नीति बनाई जाए।
  • सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षण शुरू करवाया जाए।
  • चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हेतु नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जाए।
  • आवश्यक प्रशासनिक संशोधन किया जाए।
  • नेशनल लेवल और स्टेट लेवल पर पुरस्कृत नर्सेज को प्रोत्साहन मिले।
  • सरकारी आवास, क्रेच सुविधा और नरसिंह कॉलोनी जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए।