बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का अधिवेशन:बोले - पेंशन और मेडिकल फंड की सुविधाएं समय पर नहीं तो करेंगे आंदोलन

सीकर4 महीने पहले
अधिवेशन में शामिल बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी।

सीकर शहर की दो नंबर डिस्पेंसरी के पास आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आज बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का अधिवेशन हुआ। इसमें सीकर जिले के करीब 200 से ज्यादा बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद रहे। आज के इस अधिवेशन में कर्मचारियों ने पेंशन समय पर नहीं मिलने, मेडिकल फंड की सुविधाएं समय पर न मिलने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के लिए चर्चा की है।

कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में हुआ। संगठन के प्रदेश महामंत्री रामगोपाल शर्मा ने बताया कि यह अधिवेशन हर वर्ष होता है। आज सीकर शहर में इसका आयोजन हुआ। कर्मचारियों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं होता है। डिस्कॉम में तो हालत यह है कि पेंशन का फंड ही माइनस में चल रहा है। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। साथ ही सीकर जिले में अभी सातवें वेतन आयोग का फिक्सेशन ही नहीं हुआ है। आज इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई है। अब प्रदेश नेतृत्व के अनुसार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।