ज्ञापन कार्यक्रम:सरस विक्रेताओ काे दिवाली से पहले मिलेगा बढ़ा हुआ कमीशन

सीकर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नीमकाथाना झड़ाया वाले बालाजी मंदिर में हुए धार्मिक आयाेजन में डेयरी चेयरमैन जीताराम मील ने दीपावली से पहले विक्रेताओं काे बढ़े हुए कमीशन देने का आश्वासन दिया है। विक्रेताओं ने चेयरमैन काे कमीशन बढ़ाने, पैकिंग लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान करने सहित कई मांगाें का ज्ञापन साैंपा।

चेयरमैन ने जल्द ही बाेर्ड की बैठक कर दीपावली से पहले कमीशन बढ़ाने सहित तमाम समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संग्राम सिंह गुर्जर, शिव भगवान, रामदेव सिंह, डेयरी सुपरवाइजर महिपाल सिंह, विक्रम सिंह, गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल, नीमकाथाना नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया आदि शामिल हुए।