मलेशिया में होने वाली 3 नेशन सीरीज में सीकर के खिलाड़ी अमित योगी का चयन हुआ है। 4 से 10 दिसंबर तक सीरीज का आयोजन होगा। सीरीज में भारत के अलावा थाईलैंड और मलेशिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सीरीज में राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी अमित योगी का नाम फाइनल हुआ है।
सीकर के चैनपुरा दादली के रहने वाले एथलिट अमित योगी मलेशिया में होने वाली 3 नेशन की सीरीज में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। अमित योगी का सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। अमित राजस्थान से एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन हुआ है। इसमें अमित योगी 200 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे। 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नासिक में हुई अंडर-23 फैडरेशन कप में भी अमित ने सिल्वर मैडल जीता था।
अमित योगी पूरी जी जान से मेहनत करने में जुट गए हैं। अमित रोजाना 4 घंटे तक दौड़ लगाते हैं। उनका कहना है कि सीरीज में वे भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनका सपना है कि वे ओलम्पिक में भी देश के लिए मेडल जीतें। मलेशिया में होने वाली सीरीज में चयन के बाद उनके रिश्तेदारों और गांववालों में काफी खुशी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.