नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर में लगी आग- VIDEO:गौवंश से टकराने के बाद हादसा, ड्राइवर ने कार छोड़कर भागा

सीकर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
फॉर्च्यूनर कार में लगी आग।

सीकर के पलसाना इलाके में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर बीती रात भदाला की ढाणी के पास सामने से आ रहे गोवंश से टकराने के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई। हालांकि कार सवार लोग आग लगते ही तुरंत गाड़ी से निकल गए। गाड़ी पूरी जल गई।

घटना भदाला की ढाणी तिराहे के पास हुई। जहां जयपुर की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर कार सामने से आए गोवंश से टकराई। और क्षतिग्रस्त होकर कार में आग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी। सूचना पर खाटूश्यामजी नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। जिसने आग पर काबू पाया। हालांकि अंदर से गाड़ी पूरी तरह से जल गई। गाड़ी में करीब 4 लोग सवार थे। चालक ने आग लगते ही गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और दूर चले गए।