13.50 लाख के कॉपर वायर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:150 से ज्यादा CCTV खंगालने पर हुई थी पहचान, 9 महीने से फरार था

सीकर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी ( नीचे बैठे हुए ) - Dainik Bhaskar
पुलिस गिरफ्त में आरोपी ( नीचे बैठे हुए )

सीकर की धोद थाना पुलिस ने 9 महीने पहले हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर एक ही दुकान से दो बार में 13.50 लाख के कॉपर वायर चुराए थे। पुलिस गैंग के मुख्य सरगना को पहले ही पकड़ चुकी है और अब अन्य आरोपियों की तलाश में है।

धोद थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बिंज्यासी गांव के रहने वाले रामचंद्र ढाका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 29 जनवरी 2022 को चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब 5.50 लाख रुपए के कॉपर वायर के बॉक्स और पुराना कॉपर वायर चुरा ले गए। नवंबर 2021 में भी उनकी दुकान में आठ लाख का स्क्रैप चोरी हुआ था।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 125 किलोमीटर में 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर आरोपियों को आईडेंटिफाई किया। जिसके आधार पर सबसे पहले गैंग के सरगना तेजपाल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि घटना में उसके साथ सूरजभान उर्फ पांडिया, रतन मीणा, सुनील पांड्या भार्गव और तुलसी सेन भी शामिल था। तेजपाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस फरार चल रहे चार आरोपियों की तलाश में थी।

आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसटी टीम के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुनील उर्फ पांड्या भार्गव (22) निवासी खेतड़ी मोड़, नीमकाथाना अपने घर पर आया हुआ है। सुनील के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। धोद थाना अधिकारी राकेश ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ पांड्या भार्गव पर चोरी और आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर जयपुर की कालाडेरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में 1000 रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

बता दें कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी तेजपाल से पूछताछ में सामने आया था कि गैंग चोरी करने के बाद माल पप्पू कबाड़ी को बेच देती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ पांड्या भार्गव (22) को कोर्ट में पेश कर कस्टडी में लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ में और भी कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।