पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
करड़ में तीन दिन पहले ब्लेड से गला रेतकर हत्या के मामले में मृतक के पिता गोपाल का कहना है कि उसकी अपने भतीजे कैलाश और उसके परिवार से ज्यादा बाेलचाल नहीं थी। उसकाे पढ़ाई के लिए नहीं टाेका। गोपाल ने कहा कि ऐसे आरोपी को पुलिस को जिंदा जला देना चाहिए। उसकाे जलाने के लिए लकड़ियां चाहिए ताे वह गाड़ी भरकर भिजवा सकता है। करड़ गांव निवासी गाेपाल का कहना है कि दो बेटे थे।
अब इकलाैता आठ साल का बेटा दिलीप बचा है। दाे बेटियाें की करने वाला था। परंतु हादसे ने उसकी घर की खुशियाें काे ग्रहण लगा दिया है। इधर, दांतारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि आराेपी कैलाश काे काेर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस अब मामले में काेर्ट में चालान पेश करेगी।
मर्डर का वीडियो बनाने वाले की भी जांच की मांग
मृतक उत्तम के पिता गाेपाल ने आराेप लगाया कि जमीनी विवाद काे लेकर एक साल पहले भी उत्तम और उसका पिता तथा परिवार के लाेग उसके साथ मारपीट करने आए थे। तब उसकी पत्नी ने उसकाे बचाने के लिए कमरे में बंद कर दिया था। पीड़ित परिवार चाहता है कि कैलाश काे सजा मिलने के साथ उस शख्स की भी जांच हाेनी चाहिए, जाे घटना का वीडियाे बना रहा था और उसने उसके बच्चे काे बचाने का प्रयास तक नहीं किया। समय पर अस्पताल ले जाने पर उसके बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।
बसपा ने 25 लाख का मुआवजे देने की रखी मांग
बसपा की ओर से मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक काे ज्ञापन प्रेषित किया। जिला महासचिव मुकेश राड़ के अनुसार ज्ञापन में मृतक के परिवार काे 25 लाख रुपए का मुआवजे देने की मांग की गई है।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.