गाड़ी सवार बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ा:मालिक बोला - प्लॉट पर भी कब्जा करने की कोशिश की

सीकर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

सीकर के लोसल इलाके में गाड़ी सवार बदमाशों ने एक हार्डवेयर की दुकान में देर रात तोड़फोड़ की। इससे दुकान मालिक को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। दुकान मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। दुकान मलिक के मुताबिक जिन लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की उन्होंने पहले उसके प्लॉट पर भी कब्जा करने की कोशिश की थी। फिलहाल लोसल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीकर के खूड़ निवासी रामस्वरूप अग्रवाल ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी कस्बे में हार्डवेयर की दुकान है। 23 जनवरी की रात वे दुकान बंद करके घर चले गए थे। इसके बाद रात करीब 11 बजे कैंपर गाड़ी आई जिसमें राजू रेगर सहित कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे। इन्होंने गाड़ी से दुकान का शटर और काउंटर का कांच तोड़ दिया। रामस्वरूप के मुताबिक राजू और उसके साथियों ने उनके झुनका बाद रोड स्तिथ प्लॉट पर भी कब्जा करने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी ने पति को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगे 80 लाख

सीकर के फतेहपुर इलाके में एक युवक को उसकी पत्नी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख रुपए की मांग की है। फतेहपुर निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी 1 दिसंबर 2021 को हुई। शादी के बाद उसकी पत्नी देर रात तक फोन पर अन्य लोगों से बात करती थी। कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी अपने पीहर सीकर चली गई। पिछले साल 31 जुलाई को युवक की पत्नी ने उसे फोन कर धमकी दी कि मैं गाड़ी लेने आ रही हूं 80 लाख रुपए लेने आ रही हूं। 80 लाख रुपए और ब्याज तैयार रखना तुझे डिवोर्स दे दूंगी। फिर 19 सितंबर 2022 को युवक की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने पूरी रात युवक को फोन पर गालियां दी। इसके बाद 20 सितंबर को युवक की सास ने युवक पर ही अपनी पत्नी को दहेज के लिए मारपीट करने और बंधक बनाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो कुछ नहीं मिला। युवक का आरोप है कि अब पत्नी और उसके घर वाले युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।