सदर थाना पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथियों के साथ मिलकर हवेली से सोना और चांदी के जेवरात चुराए थे। पुलिस मामले में पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नागरमल ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे हवेली में अपनी पत्नी रामेश्वरी देवी और बहू किरण के साथ रहते हैं। चारों बेटे असम और बैंगलुरु में रहकर काम करते हैं। एक जून 2006 को रात आठ बजे हवेली के बाहर और पत्नी, बहू बीच के कमरे में सो रहे थे। रात ढाई बजे बेटे की बहू उठी तो देखा कि हवेली की कमरे का ताला टूटा हुआ है और तिजोरी गायब है। तिजोरी में 20 तोला सोना, 4 किलो चांदी, एचडीएफसी बैंक की पासबुकें और पौने दो लाख रुपए थे।
थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि पुलिस ने मामले में पहले अशोक कुमार मीणा, मोहन मीणा, सुरेश कुमार और ताराचंद को गिरफ्तार चुकी है और घटना में काम में ली गई गाड़ी भी बरामद कर ली। मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपी दीपचंद को सोमवार को नयाबास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना करने की बात कबूल की। आरोपी दीपचंद घटना के बाद 6-7 साल जयपुर में मजदूरी करता रहा। उसके बाद गांव नयाबास में आकर रहने लगा। पुलिस आरोपी से चोरी किया गए जेवरात के बारे में पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.