भाजपा के कार्यक्रम में हंगामा:कार्यक्रम में घुस युवकों ने महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी

सीकर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के बाद मौजूद भीड़। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद मौजूद भीड़।

सीकर के रानोली इलाके में आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरअसल कार्यक्रम में दूसरी पार्टी के कुछ युवक घुस आए। जिन्होंने भाजपा के कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को डरा धमकाकर कार्यक्रम से वापस भेज दिया। साथ ही आयोजकों और महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल मामले में भाजपा की प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने पुलिस में शिकायत दी है।

भाजपा की प्रदेशमंत्री मधु कुमावत ने पुलिस को शिकायत दी कि वे दोपहर रानोली में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानोली के कृष्णा मैरिज गार्डन गई थीं। यहां पार्टी की ओर से महिला सशक्तिकरण और तीन तलाक के तीन साल पूरे होने पर एक सम्मेलन था। इस कार्यक्रम में 150 महिलाएं भी मौजूद थीं। कार्यक्रम शुरू होने के बाद ही अचानक गांव के करीब 400 से 500 आदमी कृष्णा मैरिज गार्डन में घुसे और हल्ला मचाकर कार्यक्रम का विरोध करने लगे।

कुमावत ने बयान में बताया कि विरोध करने वाले लोग उनकी पार्टी के विरोधी हैं। जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं पर कुर्सी भी फेंकी और धमका कर कार्यक्रम से वापस भिजवा दिया। साथ ही महिलाओं को धमकी भी दी कि यदि आगे से पार्टी के कोई कार्यक्रम में शामिल हुए तो जान से मार देंगे। साथ ही आयोजकों को भी धमकी दी कि यदि आगे कोई ऐसा कार्यक्रम किया। तो जान से मार देंगे।

महिलाओं ने सिलाई मशीन देने के नाम पर बुलाने का लगाया आरोप

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने भी आयोजकों पर आरोप लगाया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीशा ने इस संबंध में रानोली थाने में भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। अनीशा ने बताया कि रोजगार के लिए सिलाई मशीन देने की बात कहते हुए महिलाओं को कार्यक्रम में लाने के लिए कहा था लेकिन जब कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां तीन तलाक के कार्यक्रम का पोस्टर लगा हुआ था।