दुकान से 1.25 लाख की चोरी:कार की चाबी भी ले गए चोर, चौकीदार ने ताले टूटे देख रात 2:30 बजे दी सूचना

सीकर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अजीतगढ़ पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। - Dainik Bhaskar
अजीतगढ़ पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

सीकर के अजीतगढ़ इलाके में एक दुकान से करीब सवा लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। देर रात चौकीदार ने ताले टूटे देखे तो उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। फिलहाल दुकान मालिक ने मामला दर्ज करवाया है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीकर के अजीतगढ़ निवासी सांवरमल ने बताया कि 24 नवंबर की रात करीब 7:30 बजे वह अपने बेटे अजय के साथ अपनी दुकान को बंद करके चले गए थे। रात करीब 2:30 बजे चौकीदार ने फोन करके कहा कि दुकान का ताला टूटा है। ऐसे में जब सांवरमल दुकान पर पहुंचा तो दुकान के बाहर लगा लकड़ी का एक दरवाजा उतरा हुआ था। साथ ही दुकान में एक अलमारी में रखे करीब 1.25 लाख रुपए और डेढ़ दर्जन चांदी के सिक्के, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की चाबी गायब थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।