ईमित्र संचालक ने विकास अधिकारी से की मारपीट:अपशब्द बोल कर जान से मारने की दी धमकी, जरूरी कागजात भी फाड़े

सीकर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विकास अधिकारी रघुनाथ प्रसाद। - Dainik Bhaskar
विकास अधिकारी रघुनाथ प्रसाद।

रामपुरा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी से ई मित्र संचालक और अन्य लोगों ने कार्यालय में घुसकर मारपीट की। विकास अधिकारी को अंजाम भुगतने की धमकियां भी दीं। मामला बढ़ने के बाद विकास अधिकारी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

रामपुरा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी रघुनाथ प्रसाद ने थोई थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान ईमित्र संचालक विकास सिहाग अपने चाचा के लड़के जगदीश सिहाग के साथ उनके कमरे में जबरन घुस गए। कमरे में आकर जगदीश सिहाग ने अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। समझाने के बाद भी जगदीश नहीं माना और पानी की बोतल से अधिकारी पर हमला कर दिया।

रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि जगदीश और विकास ने मुक्कों से मारना शुरू कर दिया और ऑफिस में रखे जरूरी कागजात भी फाड़ दिए। मारपीट के दौरान विकास अधिकारी ने भाग कर जान बचाई। बदमाशों ने उन्हें पचायत में आने पर जान से मारने की धमकियां भी दीं और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। विकास अधिकारी ने थोई थाने में विकास और जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई सीताराम कर रहे है।