मौसेरे भाई 20 हजार रुपए लेकर घर से लापता:जाने से पहले हरियाणा की ट्रेन और बस के बारे में पूछा

सीकर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विशाल और मोहित ( फाइल फोटो ) - Dainik Bhaskar
विशाल और मोहित ( फाइल फोटो )

मौसेरे भाई घर से 20 हजार रुपए लेकर निकल गए। 30 घंटे बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। मामला सीकर के कोतवाली थाने का है।

शहर के वार्ड नंबर 20 के रहने वाले 14 साल के विशाल शर्मा के पिता संजय ने बताया कि उनकी साली का लड़का मोहित भी उनके घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है। जिसकी उम्र 16 साल है। दोनों 14 सितंबर को देर रात घर से निकल गए और अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

2 जोड़ी कपड़े साथ लेकर गया
विशाल के पिता ने बताया कि घर से निकलने से कुछ घंटों पहले दोनों ने हरियाणा जाने वाली ट्रेन और बस के बारे में परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछा था। दोनों घर से करीब 20 हजार रुपए लेकर निकले हैं। उनके पास फोन भी है लेकिन वह स्विच ऑफ आ रहा है। संजय ने बताया कि बेटा विशाल कपड़े लेकर नहीं गया। वहीं साली का लड़का 2 जोड़ी कपड़े लेकर गया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।