देश के लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है। 85 दिन बंद रहने के बाद कल मंदिर को शाम 4.15 बजे भक्तों के दर्शन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है, जो 4 मार्च को खत्म होगा। ऐसे में अब मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर के में दर्शन करेंगे।
खाटू श्याम मंदिर 13 नवंबर से बंद है। मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। 2 महीने से ज्यादा समय तक खाटू कस्बे में कई विकास कार्य हुए।
खाटू कस्बे में इस बार 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है। पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर किया गया है। पहले यहां केवल 4 लाइन थीं। लाइन बढ़ने से श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा खाटू कस्बे में कई आम रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इससे यहां भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके। बाबा खाटू श्याम के मासिक मेले के दौरान 8 अगस्त को भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।
75 फीट ग्राउंड के एंड में पहले जो इंक्वायरी सेंटर बना हुआ था उसे मंदिर चौक के बाहर ही शिफ्ट किया गया है ताकि श्रद्धालु बिना भीड़ में घुसे इंक्वायरी सेंटर से जानकारी ले सकें। कस्बे में कई सड़कों पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है।
इसके अलावा लखदातार ग्राउंड में श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में अब लखदातार ग्राउंड में टीनशेड लगाया गया है। रींगस रोड पर 4 किलोमीटर का पैदल मार्ग बनाया गया है, जिससे मेले के अलावा अन्य दिनों में भी पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षा हो। हालांकि खाटू श्याम कस्बे में कुछ सड़कों का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया। इन्हें काम चलाने भर के लिए बना दिया गया है।
मेले से पहले ही 1100 आरएसी के जवान तैनात
खाटू श्याम जी का लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही खाटू कस्बे में करीब 1100 आरएसी, पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। इन्होंने रविवार से ही अपने पॉइंट्स पर ड्यूटी शुरू दी है। इसमें आरएसी और पुलिस के जवानों की दो पारियों में 12-12 घंटे की ड्यूटी होगी। होमगार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से तीन पारी हैं। मंदिर खुलने के साथ भीड़ बढ़ने पर जाब्ता बढ़ा दिया जाएगा। मेले के दौरान करीब 3000 से 4000 सुरक्षा व्यवस्था जवान संभालते हैं। इस बार यदि भीड़ बढ़ती है तो यह संख्या बढ़ाई भी जाएगी।
सहयोग : बाबूलाल चौधरी,खाटू
खाटूश्याम मंदिर से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें :-
खाटूश्यामजी में साल के पहले दिन चला बुलडोजर:मंदिर का एग्जिट रूट बनाने के लिए धर्मशाला को तोड़ा
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.