मिनी एवं सब जूनियर रोलबॉल चैंपियनशिप में सीकर आगे:7 मैच में से 4 मैच जीते, 28 को होगा फाइनल

सीकर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गंगानगर और जोधपुर के बीच खेले गए मुकाबले में गोल करने के लिए जतन करते हुए प्लेयर।

राजस्थान रोलबॉल संघ के तत्वावधान में सीकर में चल रहे स्टेट लेवल मिनी एवं सब जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप में आज से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो चुके हैं। शुरुआती 7 मैचों में सीकर की टीम आगे रही है। जिसने शुरुआती 7 मुकाबलों में से चार मुकाबले जीते हैं। चैंपियनशिप में आज शाम को सेमीफाइनल मुकाबला भी होगा।

जयपुर टीम की खिलाड़ी को गोल करने से रोकते हुए सीकर टीम के खिलाड़ी।
जयपुर टीम की खिलाड़ी को गोल करने से रोकते हुए सीकर टीम के खिलाड़ी।

दोपहर 12:30 बजे तक 7 मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में बॉयज अंडर - 14 कैटेगरी में जयपुर ने हनुमानगढ़ को 8-2 के स्कोर से हराया। दूसरे मैच में बॉयज अंडर - 14 कैटेगरी में सीकर ने नागौर को 9-0, तीसरे मैच में सीकर ने हनुमानगढ़ को 6-1, चौथे मैच में गंगानगर ने जोधपुर को 8-1, पांचवा मैच बॉयज अंडर - 11 कैटेगरी में जयपुर और हनुमानगढ़ के बीच हुआ। जिसमें जयपुर ने हनुमानगढ़ को 7-0, छठे मैच में सीकर ने नागौर को 4-0 और सातवें मैच में सीकर ने हनुमानगढ़ को 11-0 के स्कोर से हराया। आज पूरे दिन चैंपियनशिप के मैच होंगे। सेमीफाइनल के मैच भी आज ही होंगे। सीकर जिला रोलबॉल संघ के महेंद्र सिंह पवार ने बताया कि फाइनल मैच कल सुबह 11:00 बजे होगा। इसके बाद प्राइस सेरेमनी भी होगी।

मैच शुरू होने के पहले अतिथियों के साथ जयपुर और सीकर टीम के खिलाड़ी।
मैच शुरू होने के पहले अतिथियों के साथ जयपुर और सीकर टीम के खिलाड़ी।