बिजली विभाग का महा वसूली अभियान:बकाया बिल नहीं जमा करवाने पर काटे जाएंगे कनेक्शन, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे काउंटर

पाटन (राजस्थान)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाटन में बिजली विभाग ने एक विशेष महाअभियान चलाया है। जिसके चलते शनिवार व रविवार को राजपत्रित अवकाश होने के बाद भी बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए काउंटर खुले हुए है।

सहायक अभियंता ने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार 26 नवंबर से 30 नवंबर तक राजस्व वसूली का विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसमें दस हजार से अधिक के बकाया बिजली बिल वाले सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। जिसके लिए प्रति फीडर रोजाना के 10 कनेक्शन काटने व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

राजस्व वसूली में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसके लिए छुट्टी वाले दिन भी बिल जमा करवाने के लिए काउंटर खुले हुए हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी बिजली के बिल जमा करवाया जा सकता है। साथ ही अपने क्षेत्र के संबंधित लाइनमैन को भी बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...