पाटन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डाबला से नई ट्रेनों के संचालन और अन्य मांगों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा सोमवार को रेलवे स्टेशन डाबला पर रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन रेल मंत्री सलाहकार रघुवीर सिंह भुदोली और स्टेशन मास्टर को सौंपा। इस दौरान रेलवे की समस्याओं को लगातार उठाने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग की गई हैं।
1.जयुपर जाने व आने के लिए कम से कम दो सवारी गाड़ियों का संचालन
2. दिल्ली से जैसलमेर चलने वाली रूणीचा एक्सप्रेस रेल गाड़ी को अलवर रूट के बजाय इस रूट से चलवाया जाए क्योंकि नीमकाथाना, डाबला, मावण्डा, जीलो, भगेगा, कांवट आदि क्षेत्र में रूणीचा वाले रामदेव बाबा के काफी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।
3.डाबला रेलवे स्टेशन के दोनों ओर घनी आबादी क्षेत्र है अतः आमजन के आवागमन के लिए डाबला रेलवे स्टेशन पर अंडर पास व ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए।
4.डाबला रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणा उपकरण (Public announcement equipment) लगवाया जाए।
5. 01 दिसम्बर 2022 से चेतक सवारी गाडी को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, जो कि अनुचित है, इस मार्ग पर ट्रेनों की भारी मांग है ऐसे में नई गाड़ी चलाने के बजाय पहले वाली बंद करना अनुचित है। इसलिए चेतक गाड़ी को बंद ना किया जाए
6. डाबला से जयपुर के लिए जाने वाली सीधी रेल गाड़ी में सुविधाओं से लैस एंबुलेंस कोच लगाया जाए। जिससे आम मरीज भी जयपुर व दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए आवागमन कर सके।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा रघुवीर सिंह भुदोली का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वीर चक्र विजेता जयराम सिंह तंवर, ग्राम पंचायत स्यालोदङा सरपंच अनिल स्वामी, ग्राम पंचायत डाबला सरपंच सागर मल यादव,राजू यादव पूर्व सरपंच, नंदलाल सोनी, बनवारी लाल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.