भामाशाह ने स्कूल में बांटे स्वेटर:81 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए बांटे गर्म कपड़े, नन्हे मुन्ने बच्चों के खिले चेहरे

पाटन (राजस्थान)6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाटन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निर्जरा में शुक्रवार को भामाशाह द्वारा 81 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गरम स्वेटर भेंट की गई। गरम स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

प्रधानाचार्य ने बताया कि डाबला के विष्णु गोयल व उनके माता जी द्वारा छोटे बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गरम स्वेटर वितरित किए गए हैं। विद्यालय के कुल 81 बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर पाटन क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती में भामाशाह प्रदीप कुमार यादव पुत्र ज्ञान चंद यादव निवासी मोहनपुरा द्वारा विद्यालय को एक इनवर्टर बैटरी सहित भेंट किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंद्राज यादव प्रधानाध्यापक महेश कुमार, पूर्व सरपंच अमरनाथ गोयल, विक्रम सैनी, सरोज यादव, राजेश कुमार सैनी, अभय कुमार ,धर्मपाल शर्मा, नत्थू सिंह, कृष्णा कुमारी, नरेंद्र कुमार सहित ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।