पाटन क्षेत्र में बीती रात खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए रवन्ना में दर्ज वजन से अधिक चेजा पत्थर परिवहन करते एक डंपर को जब्त किया है। खनिज अभियंता विजिलेंस प्रमोद कुमार बलवदा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक वाहन में रवन्ना में दर्ज वजन से अधिक चेजा पत्थर परिवहन करते हुए पाया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए डंपर को सीज कर पाटन थाने मे खड़ा किया गया है और वाहन पर 1,12,973 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उपखंड स्तरीय बैठक में अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष रूप से सात दिवसीय संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। खनिज अभियंता ने बताया कि क्षेत्र मे अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर निरंतर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी क्षेत्र में अवैध खनन व ओवलोड वाहनों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.