पाटन कस्बे के मदन मोहन मैरिज गार्डन में रविवार को युवा जनजागृति समिति के तत्वावधान में पांचवा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डॉ. दिलीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में हरियाणा के नांगल चौधरी विधायक अभय सिंह यादव ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया।
रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 437 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर, बीडीएम अस्पताल कोटपुतली व जीवन दाता ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर के साथ-साथ इस बार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया। रक्तदान शिविर में पाटन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवा जनजागृति समिति अध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समिति द्वारा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, पाटन सरपंच मनोज चौधरी, संजय यादव, नीरज गर्ग, केदार सैनी, डॉ. अशोक यादव, डॉक्टर चतर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.