पाटन में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या उसमें किसी तरह का बदलाव करवाने के लिए विशेष अभियान के तहत रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित किए। पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन करवाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी 22 ग्राम पंचायतों के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित करने के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन करवाने तथा दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। मतदाता होने पर मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि का सत्यापन कर लें और मतदाता बनने की पात्रता रखते हैं तो बीएलओ से संपर्क कर मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने बताया कि 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक क्षेत्र में मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा ऐप के माध्यम ऑनलाइन भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.