सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव:स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी रंगारंग प्रस्तुतियां, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पाटन (राजस्थान)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाटन के श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय स्कूल ( अंग्रेजी माध्यम ) में बुधवार को वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय पाटन के प्राचार्य मदन लाल मीणा द्वारा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पाटन सरपंच मनोज चौधरी रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर मौजूद रहे। विद्यालय स्टाफ द्वारा समारोह मे उपस्थित अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इसके अलावा घासीपुरा और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम छाजा की नांगल में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रकाश चंद मीणा द्वारा की गई। समारोह में उपस्थित अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई‌। इसके बाद सत्र 2022-23 में खेल प्रतियोगिताओं व परीक्षा परिणाम, स्काउट गतिविधियों में विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा द्वारा स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित अतिथियों व नागरिकों का आभार प्रकट किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान रेखा बाई उप सरंपच पाटन, श्री राम सैनी, दिलीप अग्रवाल, सेवानिवृत व्याख्याता रामेश्वर यादव, अध्यापक रामनिवास यादव, रिछपाल यादव, कोषाध्यक्ष दाताराम, दिनेश यादव, कैलाश यादव, हनुमान जांगिड़, धर्मपाल यादव, गजानंद नेताजी सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...