भजन संध्या का हुआ आयोजन:कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, गौ माता की सेवा के लिए लोगों को किया प्रेरित

रींगस7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रींगस के आभावास गांव के बुगलेवाले बालाजी के पास स्थित रामलीला मैदान परिसर में एक शाम गौ माता के नाम पर शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें महंत प्रकाश दास महाराज ने गो माता की सेवा से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले महंत प्रकाश दास महाराज का रींगस के भैंरूजी मोड़ पर स्थित फार्म हाऊस पर सुरेश मील व सुरेश धायल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

आभावास में आयोजित हुई भजन संध्या की अध्यक्षता महंत प्रकाश दास महाराज ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील खंडेला, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, ग्राम प्रधान रिछपाल सिंह लांपुवा व बाबूलाल महाराज थे।

कार्यक्रम के दौरान महंत प्रकाश दास महाराज ने गो सेवा के महत्व की जानकारी देते हुए अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक कुंदन बगड़िया के नेतृत्व में हनुमान मित्र मंडल, हनुमान मित्र मंडल गौशाला, गौ रक्षा दल सभी अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महंत व अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर व स्मृति चिंह देकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रामप्रसाद गर्ग, नारायण बागड़िया, लक्ष्मी नारायण, बंशीलाल सैनी, विकास गर्ग, सतीश चांवला, मनीष बागड़ियां सहित क्षेत्र के अनेक महिला, पुरूष उपस्थित थे।