रींगस ग्राम सेवा सहकारी समिति में शुक्रवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर दूलाराम बावलिया व उपाध्यक्ष पद पर सतीश खेमका निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने की सूचना पर समर्थकों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
चुनाव निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार माठ ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सागरमल निठारवाल व दूलाराम बावलिया दो उम्मीवादर चुनावी मैदान में थे। जिन्हें मतदान के दौरान दोनों को पांच-पांच बराबर मत मिले। जिस पर पर्चियां निकालकर लॉटरी के माध्यम से दूलाराम बावलिया को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार खेमका व मालीराम खरेशिया चुनावी मैदान में थे। मतदान के दौरान कुल 9 सदस्यों ने वोट डाले, एक सदस्य मतपत्र खाली छोड़ गया। जिस पर सतीश खेमका को 5 मत मिलने पर एक मत से उपाध्यक्ष पद पर विजय घोषित किया।
समिति मैनेजर सुल्तान सिंह निठारवाल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार माट ने अध्यक्ष दूलाराम व उपाध्यक्ष सतीश को विजेता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की सूचना पर नगर पालिका पार्षद मोतीराम डीएम जांगिड़, महेश खंडेलवाल, राकेश शर्मा भादूपोता, अशोक कुमावत, नितिन त्रिपाठी, राजकुमार काबरा आदि ने सहकारी समिति कार्यालय पहुंचकर दोनों को फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.