राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता:14 आयुवर्ग में सीकर जिला छात्र टीम रही विजेता, सीकर जिला छात्रा टीम व नागौर जिला टीम का फाइनल मैच आज

रींगस4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खत्रीपुरा संख्या पांच जिला नागौर में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय हाॅकी छात्र व छात्रा आयुवर्ग 14 में सीकर जिला छात्रा टीम विजेता रही। छात्रा वर्ग का फाइनल मैच तीन शनिवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच सीकर जिला व नागौर जिला टीम के बीच खेला जाएगा।

हॉकी टीम कोच मदनलाल गढवाल व महेंद्रपाल सिंह बाजिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम को छात्र वर्ग प्रतियोगिता का फाईनल मैच सीकर जिला व हनुमानगढ जिला टीम के बीच खेला गया। जिसमें सीकर जिला टीम ने पेनल्टी शूट आउट के सड़न डेथ में विजयी रही।

दल प्रबंधक सीताराम नेहरा ने बताया कि सीकर जिला 14 आयुवर्ग छात्र टीम में कप्तान बबलू गवारिया व उप कप्तान समरपाल सिंह बाजिया के नेतृत्व में खिलाड़ी अमित कुमार, सुमित नायक, आशीष गौरा, अनवर गुर्जर, अक्षय वर्मा, सुमित सिंह राठौड़, सतपाल सांवरिया, देवेंद्र वर्मा, राहुल आर्यन, यस साहिल, देवेंद्र चौधरी, अजय मावलिया व अंकित ने हर मैच के दौरान बेहतरी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन इस कदर था कि सीकर जिला टीम मैच के दौरान दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती थी और दर्शक टीम की हौसला अफजाई करते हुए नजर आते थे।

इसी तरह सीकर जिला टीम छात्रा वर्ग में उमा निठारवाल, कंचन चौधरी, लक्षिता, सुलोचना वर्मा, चांदनी वर्मा, निकिता वर्मा, अंजू चौधरी, अनिता बाजिया व चित्रा सिंह ने प्रतियोगिता के दौरान राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल मैच में पहुंच गए है। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। इससे पहले छात्रा वर्ग का फाइनल मैच सीकर जिला व नागौर जिला टीम के बीच खेला जाएगा।

सीकर जिला टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए शारीरिक शिक्षक आशीष जरवाल, महेंद्रपाल सिंह बाजिया, दल प्रबंधक हरिराम बुडी, महिला प्रभारी टीम अनीता मीणा आदि मैच के से पहले नए नए टिप्स दे रहे है।

खबरें और भी हैं...