रींगस के भोपतपुरा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में संचालित भोपतपुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें एक रन से श्रीमाधोपुर क्रिकेट क्लब टीम विजेता रही और देव नगर रींगस क्रिकेट क्लब टीम उप विजेता रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील खंडेला ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करके सफलता कार्यों की शुरुआत करनी चाहिए। साथ ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर नियमित मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। किसी कारणवश असफलता मिलती है तो घबराना नही चाहिए, बल्कि असफलता के कारणों पर मनन करके दुबारा से दुगने जोश के साथ मेहनत करनी चाहिए, सफलता आसानी से मिल जाएगी। जीवन में लक्ष्य किसी भी क्षेत्र में निर्धारित करें, लेकिन मेहनत ईमानदारी के साथ नियमित करनी चाहिए।
इससे पहले कांग्रेस नेता मील ने कवि हरिवंश राय बच्चन की अनेक कविताएं सुनाकर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के दौरान विजेता व उप विजेता टीम खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिंह व नगद रूपयों पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता आयोजकों ने अतिथियों को फूल मालाएं व साफा पहनाकर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश डेनवाल, छीतरमल बाजिया, मुरलीधर जाखड़, विजयपाल जाखड़, मुकेश खरेशिया, शीशराम जाखड़, महेश थोरी, सूरज खरेशिया सहित अनेक खेल प्रेमी, खिलाड़ी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.