पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
23 फरवरी को सरदारशहर में होने वाली किसान महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे गए। शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक जगतसिंह ने सोमवार को लसेड़ी, गोठ्यां छोटी व बड़ी, न्यांगल छोटी व बड़ी, हांसियावास, भगेला, भटोड़, पहाड़सर, गुलपुरा आदि गांवों में किसानों एवं नौजवानों से जनसंपर्क कर पीले चावल बांटकर सरदारशहर में होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचने का न्यौता दिया। इस मौके पर कृष्ण कुमार कड़वासरा, रणसिंह पूनिया, धनराज पूनिया, बनवारीलाल मूंड सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
चूरू . केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में 23 फरवरी को सरदारशहर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सोमवार को को वरिष्ठ किसान नेता आदूराम न्यौल ने कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में पहुंचकर किसानों से जनसम्पर्क किया। न्यौल ने बताया कि चूरू ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंचकर किसानों को महापंचायत का न्यौता दिया गया है। बुधवार महापंचायत में ग्रामीण क्षेत्रों से तीन हजार से अधिक किसान सरदारशहर पहुंचेंगे।
किसान अब अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करेगा। इस मौके पर हरिराम न्यौल, श्रवण बसेर, किशनाराम बाबल, रामेश्वर नायक, दिनेश न्यौल, विनोद सैनी, नरपतसिंह चौहान, लिछमण ड्राइवर आदि उपस्थित थे।
हरपालू, राघा छोटी और भैंसली गांव में किसान आंदोलन के समर्थन में धरने जारी
तहसील के गांव हरपालू ताल, राघा छोटी व भैंसली गांव में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरने सोमवार को भी जारी रहे। हरपालू ताल में बस स्टैंड के पास दिया जा रहा धरना 17 वें दिन जारी रहा। धरने पर नरसिंह पूनिया, राजेंद्रसिंह, बलवीर, राजवीर, उम्मेदसिंह, भरतसिंह, रामचंद्र, सज्जनसिंह, जुगलाल आदि बैठे।
ग्रामीणों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अाक्रोश जताया तथा नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। संयोजक रणवीर सांगवान ने बताया कि 23 फरवरी को सरदारशहर में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान सुबह 8 बजे हरपालू के बस स्टैंड से रवाना होंगे। इसी प्रकार राघा छोटी गांव में चल रहा धरना 22 वें दिन जारी रहा।
धरने पर पूर्व सरपंच बलबीरसिंह पूनिया, संजय पूनिया, धर्मसिंह पूनिया, नरसिंह, रामसिंह डाबला, सुरेश, बलबीर, प्रदीप पूनिया, रामसिंह खरबास, बलवान सहारण, प्रताप कुलड़िया, संजय काजला सहित अन्य ग्रामीण बैठे। भैंसली गांव में दिया जा रहा धरना 14 वें दिन जारी रहा। धरने पर बैठे जगराम, महीपाल, सज्जनसिंह, बलवानसिंह, रामसिंह, महताबसिंह, रमेश कुमार, पवन कुमार, बलवीर, मूलाराम, रामनिवास आदि ने सरकार विरोधी नारे लगाकर रोष जताया।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.