नाथूसर में नेशनल ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू:बड़ी संख्या में ग्रामीण टीमें ले रही भाग, उद्घाटन मैच महरौली ने जीता

श्रीमाधोपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत नाथूसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शहीद लोकेंद्र सिंह की स्मृति में नेशनल ओपन डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को हुआ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता शहीद लोकेंद्र सिंह के पिता महेंद्र सिंह शेखावत ने की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि खेल को केवल मनोरंजन के लिए नहीं खेलें। गांव की प्रतिभाएं नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल पाने का लक्ष्य बनाकर मेहनत करें।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे अतिथियों ने शहीद लोकेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि प्रदान की। मुख्य अतिथि बालेंदु सिंह व सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह ने शहीद पिता महेंद्र सिंह को साफा बंधवाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कंचनपुर व महरौली के बीच खेला गया। जिसमें महरौली विजेता रही।

खबरें और भी हैं...