मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी:रानीपुरा में चांगावाले बालाजी मंदिर से करीब 30 हजार रूपए पार

श्रीमाधोपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रीमाधोपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत कांसरड़ा के रानीपुरा गांव की ढाणी चोंगावाली स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में चोरो ने पक्के चबूतरें में चिणाई कर बनाए गए दानपात्र को तोड़कर हजारों रूपए की चढावें की राशि चुरा ले गए।

मामले में आज रविवार को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक कांसरड़ा निवासी शंकरलाल बलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार को वे मंदिर गए तो मंदिर का दानपात्र टूटा मिला।

मंदिर की दानपेटी हर महिने खोली जाती थी। पिछले महिने खोली गई दानपेटी की राशि के अनुमान से इस महीने भी करीब 25 से 30 हजार रूपए दानपात्र में थे जिसे अज्ञात चोरो ने दानपात्र को तोड़कर चुरा लिए। वही मंदिर के दो कमरों के ताले भी टूटे मिले, जहां मंदिर में रखा सामान बिखरा मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।