श्रीमाधोपुर का बाजार धनतेरस और दीपावली की रौनक से गुलजार हो चुका है। कोरोना के 2 साल के बाद इस साल बाजार में जबरदस्त उत्साह है। धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।
दिवाली 24 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। सर्राफा बाजार से लेकर स्टील के बर्तनों की दुकानों में जमकर खरीददारी हुई। सर्राफा की दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी, सोने व चांदी की गिन्नी के अलावा ग्राहकों ने कई प्रकार के टॉप, चेन, अंगूठी सहित तरह-तरह के जेवरातों की खरीददारी की। धनतेरस के अवसर पर शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 52 हजार 500 रुपए तोला बिका। इसके अलावा चांदी का भाव 60 हजार रुपए किलो रहा।
लक्ष्मी की स्थापना के लिए लक्ष्मी मूर्तियों की भी धनतेरस को खरीदारी की जाती है। सर्राफा के अलावा बर्तन बाजार में भी बड़े पैमाने पर लोगों ने खरीदारी की। तांबा, पीतल व स्टील की वस्तुएं भी बड़े पैमाने पर खरीदी गई। मोबाइल हैंडसेट खरीदने की ओर लोगों का अधिक झुकाव रहा। वर्तमान में मोबाइल फोन की अहमियत के चलते अनेक लोगों ने मोबाइल हैंडसेट खरीदे। मायूस व्यापारियों को धनतेरस पर काफी राहत मिली।
ग्राहकों को लुभाने के लिए अट्रैक्टिव स्कीम के साथ कंपनियां मैदान में हैं तो दुकानदार अपनी ओर से खरीद पर गिफ्ट आइटम का लालच दे रहे हैं। इन दिनों दिवाली के लिए मार्केट में अलग-अलग तरह के गिफ्ट आइटम, कैडल्स, शोपीस और होम एप्लाएंसेज की भरपूर रेंज मार्केट में मौजूद है।
दीपक-कलश की दुकानें सजी
मिट्टी के मटके, दीये व कलश की दुकानें सज गई हैं। शहर बाजार में साधारण दीए के अलावा इस बार रंग कलर किए हुए और डिजाइनदार दीये खूब बिक रहे है।
सुराणी बाजार में लगा जाम, पुलिस ने कई वाहनों के काटे चालान
धनतेरस होने के कारण बाजार में काफी रौनक है। श्रीमाधोपुर के व्यस्तम सुराणी बाजार में दिनभर कई बार जाम लगा। पुलिस ने इस दौरान चौपड़ बाजार में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे। वही व्यस्तम बाजार रींगस बाजार गोपीनाथ मंदिर से चौपड़ बाजार में चौपहिया वाहनों का प्रवेश दिवाली तक बंद रहेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.