श्रीमाधोपुर में नेत्र जांच शिविर:निशुल्क शिविर में 74 मरीजों के आंखों की हुई जांच, 9 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

श्रीमाधोपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और लायंस क्लब श्रीमाधोपुर के देखरेख में आज रविवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) श्रीमाधोपुर में निशुल्क मोतियाबिंद जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ।

क्लब के अध्यक्ष सीताराम सैनी ने बताया कि शिविर में 74 मरीजों के आंखों की जांच की गई तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण के लिए 9 जनों का चयन कर सहाय हॉस्पिटल, मोती डूंगरी जयपुर बस से रेफर किया गया। जहां चयनित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

चयनित मरीजों के आने-जाने कि व्यवस्था से लेकर मरीजों के खानपान व रहने की संपूर्ण व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। शिविर के दौरान सागरमल हलवाई, रेवत सिंह, ललित सैनी, रामावतार वर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी।