पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
थाना परिसर स्थित बालाजी एवं शिव मंदिर में मंगलवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। थानाधिकारी दातारसिंह एवं जय महाकाल ग्रुप के राजू बागवान ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवान को भोग लगाने के बाद पौष बड़ा प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर थाना स्टाफ व कंचनपुर सरपंच सुनील जांगिड़, कैलाश सैनी हलवाई, सोलूराम सैनी सहित आस-पास के लोग मौजूद थे।
खाटूश्यामजी . गांव पचार में सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामफूल कसाणा व जिला सचिव व संगठन मंत्री सीकर पिंटू भारतीय बाय और ग्राम प्रधान प्रभारी राजेश्वर भाट के नेतृत्व में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा दिवस होने के नाते स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें याद किया गया।
संत महेश्वरानंद ने गोमाता व संतों की सेवा से संबंधित संबोधन दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयकंवर, कविता जाटोलिया, खुशबू कुमावत आशा कुमावत, संजोग कंवर, एससी एसटी महासंघ दांतारामगढ़ के संरक्षक प्रहलाद खारड़िया व अध्यक्ष शिवदयाल पचार, सुभाष कोचिंग संस्थान के निदेशक मोहन कुमावत आदि उपस्थित थे।
कांवट . कस्बे के समीप स्थित ढाणी मुकुंदा में सोमवार को पौषबड़ा उत्सव मनाकर हनुमानजी महाराज के हलवा व पौषबड़े का भोग लगाया गया। सोनू सैनी, जीतू, हरिप्रसाद, रेखाराम, जेपी सैनी, दौलतराम मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज कई प्रकार की गतिविधियां में व्यस्तता रहेगी। साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने में समर्थ रहेंगे। तथा लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.