स्काउट का प्रशिक्षण एवं जांच शिविर:ट्रेनर दे रहे जीवन की बारीकियों की जानकारी, कल होगा शिविर का समापन

श्रीमाधोपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के अधीन राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मूंडरु में पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं जांच शिविर चल रहा है। जिसमें चौथे दिन ध्वजारोहण कर संभागियों को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्काउट जन-जन तक पहुंचे ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्काउट की गतिविधियों में भाग लेना गौरव का विषय है। शेखावत ने विश्व जम्बूरी में भाग लेने वाले ग्रुप्स की तैयारी का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। स्थानीय संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने बताया कि शुक्रवार को दक्ष प्रशिक्षक मधुसूदन शर्मा, रामनारायण शर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, विश्वनाथ शर्मा ने संभागियों को सिगनलिंग एंड मोर्स प्राथमिक सहायता, फर्स्ट एड, कलरपार्टी, मार्चपास्ट अभ्यास, अनुमान लगाना, स्ट्रेचर, पट्टियां व झोल द्वितीय तृतीय सोपान के बैज गेम्स वाइड गेम्स मनोरंजन व श्रमदान करवाया गया।

शिविर स्थल पर मंजू शर्मा, बनवारी लाल कुमावत, केदारनाथ शर्मा, हेमराज सैनी, मुकेश शर्मा, चौथमल सैनी, मांगीलाल कुमावत सहित स्काउट आंदोलन के सदस्य मौजूद रहे। शिविर का समापन शनिवार को होगा।