कस्बे के चिड़ावा बाईपास पर मंगलवार सुबह विकास होटल के सामने जाै के कट्टे भरकर जा रहा ट्राेला अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस चालक नरेश कुमार सैनी ने ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में होटल के सामने खड़ी दुधियों की चार बाइक क्षतिगस्त हो गई। दूध सड़क पर बिखर गया। सड़क पर ट्राेला पलटने से यातायात बाधित हो गया। यह ट्राेला श्रीगंगानगर से जाै के 850 कट्टे भरकर कोटपूतली जा रहा था।
जानकारी के अनुसार चालक मेहाड़ा नांगलिया गुजरवास निवासी भजनलाल व टीबा बसई निवासी मुकेश कुमार गंगानगर से केशवाना कोटपूतली बीयर की फैक्ट्री में ले जाने के लिए ट्रोले में 850 जौ के कट्टे भरकर मंगलवार शाम को गंगानगर से रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे चिड़ावा बाईपास पर कार को बचाने के चक्कर में ट्रोला अनियंत्रित होकर विकास होटल के सामने लहराते हुए पलट गया।
घटनास्थल पर होटल के बाहर खड़ी दूधियों की चार बाइक क्षतिग्रस्त, दूध भी बिखरा
होटल के सामने खड़ी दुधियों व अन्य लोगों की बाइकों पर जौ के कट्टे गिरने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और होटल के सामने सर्दी से बचने के लिए होटल संचालक रोहिताश,बंशीलाल, मनीष, संतोष व दो तीन दूध बेचने वाले भट्टी के आगे अलाव ताप रहे थे। अचानक ट्रोला लहराता हुआ आता दिखाई दिया तो वह लोग होटल व खेत की तरफ दौड़कर अपनी जान बचाई।
ट्रोला पलटने से जौ के कट्टों का सड़क व होटल के सामने ढेर लग गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। जौ के कट्टे होटल की टिनशेड व पाइपों पर गिरने से होटल मालिक काे काफी नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस चालक नरेश कुमार मौके पर पहुंचकर घायल चालक व परिचालक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
दोनों घायलों को अंदरुनी चोट आई। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर थाना के एएसआई विद्याधर शर्मा मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर सड़क पर बाधित यातायात को चालू करवाया। ट्रोला चालक मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे के करीब वह गंगानगर से जौ के 850 कट्टे भरकर बीयर फैक्ट्री में पहुंचाने के लिए केशवाना कोटपूतली के लिए रवाना हुए थे।
चिड़ावा बाइपास पर मोड़ पर सामने से एक कार बीच सड़क पर आ रही थी। चालक भजनलाल कार को बचाने के प्रयास में ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रोला पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चिड़ावा बाइपास पर घुमावदार मोड़ होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। सूचना पर खेतड़ीनगर थाना के एएसआई विद्याधर शर्मा मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करवाया। सूचना पर ट्राेला मालिक व चालक परिचालक के परिजन मौके पर पहुंच गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.