आबूरोड में रोटरी क्लब द्वारा बुधवार को वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस शहर को सौपी गई। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. भवरलाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एम्बुलेंस को मौजूद अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। जिला कलक्टर भवरलाल चौधरी ने कहा की रोटरी क्लब हमेशा से ही समाजसेवा में अग्रणी रहा है। कोरोनाकाल में क्लब द्वारा सराहनीय सेवा की गई।
इससे पूर्व रोटरी क्लब द्वारा दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। समारोह में उपखंड अधिकारी नीलम लखारा द्वारा एंबुलेंस सेवा को आबूरोड के लिए वरदान बताया गया। तहसीलदार रायचंद देवासी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी, रोटरी क्लब के उपप्रांत पाल भगवान अग्रवाल द्वारा भी सम्बोधन किया गया और रोटरी क्लब द्वारा किए गए जनहित सेवा कार्यो की प्रसंशा करते हुए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष दिलीप मिश्रा द्वारा क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंगला द्वारा एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी गई। समारोह में सचिव मनीष जैन, राजेंद्र बाकलीवाल,दिनेश मंगल,अजय कुमार सिंह, मुकेश गर्ग, महेश गर्ग, राजेंद्र सिंघल, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग,विनय गोयल,अमित गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, हरीश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.