आबू रोड जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रीको पुलिस ने चोरी की गई। मोटर साइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
रीको पुलिस के अनुसार विवेक मोरे पुत्र विजय मोरे जाति बुधिस्टा उम्र 22 वर्ष निवासी आबू-पालनपुर हाइवे ने रिपोर्ट पेश दी थी कि उसकी कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड मोटर साईकिल आरजे 22 एफएस 5330 उसके निवास स्थान चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी।
पुलिस ने तलाश करने पर आरोपी जोराराम पुत्र रमेश जाति ग्रासीया उम्र 20 साल निवासी सोलंकीफली निचलागढ को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक एमसी नम्बर आरजे 22 एफएस 5330 को बरामद कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.