गर्मी के दिनों में गांवों में पेयजल की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में कई गांवों में हैंडपंप खराब है, जिसकी जानकारी सामने आने पर विभाग द्वारा मौके पर टीम भेज कर उन्हें सही करवाया जा रहा है।
उमरनी पंचायत में पिछले लम्बे समय से गांव के तीन हैडपम्प खराब पड़े थे। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर से पानी लाना पड़ता था। ऐसे में लोगों ने इसकी जानकारी शिवसेना नेता लालाराम खारवाल, पार्षद सागर राणा को दी।
जिसपर पर पार्षद और शिवसेना नेता मौके पर पहुंचे और खराब हैंडपंप की सूचना जलदाय विभाग की। भीषण गर्मी में पेयजल की की समस्या को ध्यान में रखते हुए पीएचडी अधिकारी हेमंत गोयल ने मौके पर टीम को रवाना कर तीनों हैंडपम्प कों दुरस्त करवाया। वहीं हैंडपम्प ठीक होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.