माउंट आबू के पोलोग्राउण्ड में भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देश पर 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार देलदर मनोहर सिंह और पालिका अध्यक्ष जीतू राणा मौजूद रहे।
समारोह में मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इस बार की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। नए मतदाताओं का बैज लगाकर स्वागत किया गया। आयोजित समारोह में विधानसभा क्षेत्र में एसएसआर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नायब तहसीलदार कुंजबिहारी झा, भूअभिलेख निरीक्षक किवरली चम्पतसिंह, पटवारी रामाराम माउंट, सूचना सहायक भारत भूअभिलेख निरीक्षक रोहिडा अर्जुन सिंह सहित चुन्नीलाल घांची, मोहम्मद उमर कुरैशी को सम्मानित किया गया। शहर के पोलो मैदान में कुल 10 बीएलओ, 3 सुपरवाइजर और 5 ऑफिस वर्कर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एईएन नवोदित सिंह, पालिका उपाध्यक्ष रणजीत बनौधा, पार्षद नारायण सिंह भाटी, मांगीलाल काबरा, अमित मकवाना, गजेन्द्र सिंह, जमनालाल यादव, प्रतिभा चर्तुवेदी सहित सभी स्कूलों के स्टाफ और स्टूडेंट मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.