बाइक लेकर भारत घूमने निकले रिटायर्ड सिविल इंजीनियर:1.50 लाख किमी का करेंगे सफर, सीनियर सिटीजन कैटेगरी में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

माउंट आबू7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
अपनी यात्रा के दौरान रमेश बाबू युवाओं को समाज सेवा के लिए निरंतर जागरूक रहने का संदेश दे रहे हैं।  - Dainik Bhaskar
अपनी यात्रा के दौरान रमेश बाबू युवाओं को समाज सेवा के लिए निरंतर जागरूक रहने का संदेश दे रहे हैं। 

तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के रहने वाले 72 साल के रिटायर्ड सिविल इंजीनियर रमेश बाबू बाइक पर डेढ़ लाख किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। रमेश बाबू अब तक 37 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। अपनी यात्रा के दौरान रमेश बाबू युवाओं को समाज सेवा के लिए निरंतर जागरूक रहने का संदेश दे रहे हैं।

रमेश बाबू का कहना है कि वह 1 लाख 50 हजार किलोमीटर का सफर तय कर सीनियर सिटीजन कैटेगरी में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं। 1 लाख 50 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने 10 सितंबर 2022 को हैदराबाद से सफर शुरू किया था और अब तक 37 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो अपनी यात्रा के दौरान समाज में शांति, पर्यावरण और जल संरक्षण, साक्षरता जन जागृति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अब तक कर्नूल, कड़प्पा, अंतनपुर, आंधप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का सफर पूरा कर राजस्थान में प्रवेश किया है। अब यहां से हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय समेत पूरे भारत का सफर कर युवाओं में सामाजिक सरोकारों को लेकर जन जागृति उत्पन्न करेंगे।

रमेश बाबू का मानना है कि यदि मनुष्य सर्व शक्तिमान ईश्वर में अपनी असीम श्रद्धा रखकर काम करे तो सफलता जरूर मिलती है। शांति को स्वयं की सत्यनिष्ठा व श्रेष्ठ संकल्प शक्ति से प्राप्त किया जा सकता है। इसी संकल्प से वह विश्व शांति और मानवता के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से अनुभव बटोरते हुए मानवीय मूल्यों का समावेश करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा हूं।