आबू में लोगों को पट्‌टे दिलाने की मांग:पूर्व पालिकाध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा लेटर, फाइल रद्द करने वालों पर कार्रवाई की मांग

माउंट आबू5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने राज्यपाल को लेटर लिखकर आबू के नागरिकों को पट्टे दिलाने की मांग की है। - Dainik Bhaskar
पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने राज्यपाल को लेटर लिखकर आबू के नागरिकों को पट्टे दिलाने की मांग की है।

पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने आबू के नागरिकों को पट्टे दिलाने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को लेटर लिखकर पट्‌टे दिलाने के साथ ही फाइल पर झूठी टिप्पणी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सीएम, डायरेक्टर स्वायत शासन विभाग और सांसद को भी लेटर भेजा है।

थिंगर ने लेटर में लिखा कि आबू के नागरिकों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा आवंटन के लिए अपनी फाइल जमा करवाई। इनमें कई फाइल कर्मचारियों ने गलत टिप्पणी कर निरस्त कर दी है। जैसे की एटीपी, भूमि शाखा विभाग, विकास शाखा विभाग समेत अन्य कई आवेदनकर्ताओं की पत्रावली को पहाड़ी, मगरी, खुली भूमि, नाले के पास जैसे झूठी टिप्पणी कर निरस्त कर दिया है। इस पर नगर पालिका बोर्ड के पार्षदों ने धरना देकर भी विरोध जताया था। वहीं, प्रशासन की बैठक में खुले आम पार्षद के आरोप थे कि नगरपालिका द्वारा तीन-चार लाख रुपए लेकर पट्टे दिए जा रहे हैं, जो कि भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

इनमें कई फाइल ऐसी हैं, जो नगरपालिका कर्मचारियों से संपर्क करने पर कहा जाता है कि आप की फाइल नहीं मिल रही है। कभी कहते हैं कि फाइल एटीपी, एईन, पटवारी, भूमि शाखा में है। यह कहकर आवेदनकर्ताओं को परेशान किया जाता है। थिंगर ने राज्यपाल को लेटर लिखकर गलत टिप्पणी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। रद्द की गई पत्रावली की पुनः जांच करवाकर आवेदनकर्ताओं को पट्टा आवंटन का लाभ दिलाने की मांग की। लेटर की कॉपी मुख्यमंत्री, डायरेक्टर स्वायत शासन विभाग और सांसद देवजी पटेल और विधायक समाराम गरासिया को भी भेजी गई है।