नागाणी| सेना के मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित तीर्थ धाम के दर्शन कर भ्रमण किया। अभी वे लखनऊ में कार्यरत है और आर्मी हेड क्वार्टर्स उत्तरप्रदेश जॉन में सेना में भर्ती का काम देखते है। मेजर जनरल राजपुरोहित ने ट्रस्ट के चेयरमैन किशोर भाई से भी फोन पर बात कर तीर्थ के सफल संचालन के लिए बधाई दी और कहा कि यहां आने से पर्यावरण व जीवदया का एक अलग सुकून मिलता है। इस दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन व मैनेजर सुरेन्द्र जैन ने राजपुरोहित का माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी श्रवण, भीम सिंह देवड़ा, भंवरला, राजू समेत कई लोग मौजूद रहे है। इससे पहले मेजर जनरल का सनवाड़ा में इन्द्र जीत राज गुरु के आवास पर भी स्वागत किया गया।
शिविर में नामांतरण, बंटवारा व अन्य प्रकरण निपटाए नागाणी| निकटवर्ती ग्राम पंचायत कृष्णगंज के राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान का फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। कृष्णगंज, वेलांगरी, खांबल व सिंदरथ ग्राम पंचायत के इस सामूहिक शिविर में प्रभारी एसडीएम रमेशचंद्र बहेडिया व तहसीलदार ने जन संवाद कर और समस्याओं का किया समाधान।
एसडीएम ने बताया कि शिविर में म्यूटेशन नामांतरण, बंटवारा प्रकरण, सीमाज्ञान व रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण जैसे प्रकरण निपटाए तथा घरेलू बिजली मीटर वितरण किए गए। इस दौरान बीडीओ रानू इंकिया, आरटीएस सूरज पाल सिंह, उपतहसीलदार शंभू सिंह, आरआई बदाराम, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण विश्नोई, सीमा आढा, नाथूलाल मीणा, सरपंच कवली देवी, शिवराज सिंह, साबुसिेह देवड़ा, वणाराम देवासी, शैतानसिंह सोनगरा समेत कई अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.