गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी:स्कूली छात्र-छात्राओं ने पोलो ग्राउंड में की रिहर्सल, सरकारी भवनों पर होगी लाइटिंग

माउंट आबू2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
माउंट आबू के पोलो मैदान में 1 दिन पहले स्कूली छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल की। - Dainik Bhaskar
माउंट आबू के पोलो मैदान में 1 दिन पहले स्कूली छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल की।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर माउंट आबू में तैयारियां पूरी हो गई है। एसडीएम राहुल जैन के निर्देश पर ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन और व्यवस्था को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी विभागों के अध्यक्ष अपने ऑफिस के भवन में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे और रात को रोशनी से सजावट करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पोलो ग्राउंड में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण होगा और इसके बाद परेड, झांकी, देशभक्ति के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, जनता के आमंत्रित सदस्यों अधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था नगरपालिका ने की है। बैठक व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन किया गया। गणतंत्र दिवस के समारोह स्थल पर माइक, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था नगरपालिका ने की है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अरावली रंगमंच पोलो ग्राउंड में ही किया जाएगा। यहां बुधवार को सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रमों की रिहर्सल की।

गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल कई ज्ञानवर्धक झांकियां भी विभिन्न विभागों की ओर से लगाई जाएगी। नगरपालिका की ओर से समारोह स्थल पर विशेष सफाई व्यवस्था की गई। पोलो ग्राउंड स्थित पुस्तकालय भवन, टोल नाका, नक्की गार्डन पर समारोह की पूर्व संध्या और समारोह दिवस को विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है।