माउंट आबू शहर में रविवार देर रात मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान आसमान में जोर से बिजली चमकती रही। बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इससे पहले 2-3 दिन से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जायल (नागौर) में 16 MM और आबूरोड (सिरोही) में 8 MM दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग में सोमवार को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 6-7 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में फिर से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में 7-8 मार्च को थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में 6-7 मार्च को मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने व कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं/आंधी भी दर्ज होने की संभावना है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.