क्रिकेट में शिवगंज और सेपक टकरा में नवीन भवन विजेता:33 टीमों ने लिया भाग, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सिरोही7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला स्तरीय क्रिकेट और सेपक टकरा प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों को रविवार को सम्मानित किया गया। - Dainik Bhaskar
जिला स्तरीय क्रिकेट और सेपक टकरा प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों को रविवार को सम्मानित किया गया।

रूपरजत इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरोही में चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट और सेपक टकरा प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। इनमें क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवगंज और सेपक टकरा में नवीन भवन की टीम रही। प्रतियोगिताओं में कुल 33 टीमों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

स्कूल के निदेशक निरंजन सिंह राठौड़ ने बताया कि 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 23 टीमों ने भाग लिया, जबकि सेपक टकरा प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमों ने भाग लिया। 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनन्द बाल विद्या मन्दिर, उच्च माध्यमिक स्कूल शिवगंज ने प्राप्त किया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दातराई और अजित विद्या मन्दिर सिरोही रहे। सेपक टकरा 17 वर्ष छात्र वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन, सिरोही और रूपरजत इन्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरोही क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन सिरोही और महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल पुराना भवन सिरोही क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे।

19 वर्ष छात्र वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सनवाड़ा (एस) रेवदर, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भाटकड़ा सिरोही और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिरोही क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन, सिरोही, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सनवाड़ा (एस) रेवदर क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि जब्बर सिंह राठौड़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पर्यवेक्षक की भूमिका विरेन्द्र सिंह भाटी ने निभाई एवं संयोजक प्रताप सिंह रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजकुमार मीणा, रणजीत सिंह डाबी, राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र शर्मा, गणेशराम, खेमराज आढा, मेघा शर्मा, अमृत माली ने निभाई।